पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस, इतनी थी तीव्रता…

Admin

उत्तराखंड से भूकंप की खबर आ रही है। यहां एक बार फिर भूंकप के कारण धरती डोली है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह पिथौरागढ़ में भूंकप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। बता दें कि भूकंप के झटके पिथौरागढ़ में बुधवार को सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।

वहीं इससे पहले हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर आया। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। बता दें कि लाहौल और स्पीति का जनजातीय जिला भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जो एक उच्च क्षति जोखिम क्षेत्र है।

Share This Article