हरिद्वार: हरिद्वार से बड़ी खबर है जहां , लालढांग क्षेत्र के पीली पड़ाव गांव में रविवार रात को हाथी ने बाइक से श्यामपुर जा रहे ग्रामीण को पटक दिया। वहीं इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ,रविवार देर शाम मलकीत पुत्र सन्तराम आयु 55 वर्ष अपने अन्य 3 साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल से जंगल के रास्ते श्यामपुर जा रहा था। तभी वन विभाग के कम्पार्टमेंट नंबर सज्जनपुर 9 में नहर पटरी पर पहुंचते ही अचानक सामने हाथी आ गया।
जब तक बाइक सवार संभल पाते, इससे पहले ही हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान मलकीत पुत्र सन्तराम को हाथी ने पटक दिया। अन्य साथियों ने नहर में कूदकर जान बचाई। आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल को ग्राम वासियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
Copyright Notice
Copyright © 2021 - 2022 www.htbreaking.com Developed by www.aapkimedia.com