आज से शुरू हुआ नामांकन, जानिए नामांकन की नई गाइडलाइंस

Admin

देहरादून– आज से उत्तराखंड का नामांकन शुरू हो चुका है जो 28 तारीख तक चलने वाला है। नामांकन यानी नॉमिनेशन के पहले दिन देहरादून में 100 नामांकन पत्र बेचे गए जबकि
चकराता विधानसभा के लिए 12 नॉमिनेशन फॉर्म ,विकास नगर विधानसभा के लिए 11 ,सहसपुर विधानसभा के लिए 10 ,धर्मपुर विधानसभा के लिए 11 ,रायपुर विधानसभा के लिए 10, राजपुर विधानसभा में 11 ,देहरादून कैंट विधानसभा के लिए 8 ,मसूरी विधानसभा के लिए 7 , डोईवाला विधानसभा के लिए 14
और ऋषिकेश विधानसभा के लिए 6 नामंकन पत्र की बिक्री हुई।

क्या है नामांकन की गाइडलाइंस-

निर्वाचन अधिकारी सौजन्य इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।
निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशी के साथ केवल दो अन्य लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। प्रत्याशी किसी तरह की रैली नहीं निकाल पाएंगे। प्रत्याशियों के काफिले में केवल दो वाहन शामिल होंगे। जिन्हें चुनाव कार्यालय से 200 मीटर दूर पार्क करना होगा।

Share This Article