प्रचार के अंतिम दिन विधायक खजानदास की विशाल रैली में उत्साह

Admin

देहरादून- आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। जहां एक तरफ उत्तराखंड में भाजपा म दिग्गज प्रचार को धार देने आए तक वहीं तमाम प्रत्यशियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसी कड़ी में राजपुर से विधायक खजानदास ने भी विशाल रैली निकाली जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा विधायक खजानदास के समर्थन बाइक, झंडे के साथ निकले। आसपास की जनता में भी रैली को लेकर खासा उत्साह देखने के लिए मिला अब देखना यह होगा कि जनता फिर क्या एक बार विधायक खजान दास को मौका देती है या नहीं ?

Share This Article