मारपीट करने वालों पर एफआईआर होने पर जताया पुलिस प्रशासन का आभार

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार। खन्ना नगर निवासी व्यवसायी आशीष कुमार गुप्ता ने उनके साथ मारपीट कर घायल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोबाल एवं उनकी पुलिस टीम का आभार जताया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड में अपराधी कोई भी हो पीड़ित को न्याय अवश्य मिलता है। पुलिस ने बिना किसी दबाव के मेरे साथ दुर्व्यवहार, मारपीट कर घायल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि पुलिस उन्हें न्याय दिलाएगी। आशीष कुमार गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों,ं सामाजिक संगठनों, अधिवक्ताओं, धार्मिक संगठनों एवं हरिद्वार प्रैस क्लब के पत्रकारों का भी आभार जताया और कहा कि पत्रकारों द्वारा उनके साथ ही मारपीट की घटना को प्रमुखता से प्रकाशित व प्रचारित किया और उनकी आवाज को बुलंद किया।

Share This Article