Garlic peel hack: न हाथों में बदबू, न दर्द, इस पोटली की ट्रिक से आसानी से छिल जाएगा ढेर सारा लहसुन

Live 2 Min Read
2 Min Read

Garlic peel hack: कुछ लोग जब घर में मेहमान आते हैं तो उनके खाना बनाने के लिए ढेर सारा मसाला तैयार करना होता है ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं क्योंकि सबसे ज्यादा खतरनाक काम होता है अनगिनत लहसुन की कलियों को छीलना. इन्हें छीलने पर एक तो उंगलियों में दर्द हो जाता है और दूसरा हाथों से बदबू आने लगती है. आज हम आपको एक ऐसी पुरानी ट्रिक (Garlic peel hack) बताएंगे जिसे पुराने बुजुर्ग किया करते थे और ढेर सारा लहसुन छील लिया करते थे.

Garlic peel hack आपको देगा सहूलियत

इसके लिए आपको सारी लहसुन की कलियां अलग करके रख देना है और अब इसमें हल्का सा सरसों का तेल मलना है. अब आपको एक सूती कपडे की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें-

सब स्टेशन हमारे; इलाका हमारा; जनमन हमारे: डीएम
इसके बाद सूती कपडे में लहसुन ऱखकर आप बांध लें इसके बाद इस पोटली को फर्श पर जोर-जोर से पटकें, ऐसा करने से छिलके लहसुन की कलियों से अलग हो जाएंगे. यह ट्रिक (Garlic peel hack) आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. को खोलकर छिलका और लहसुन को आप अलग कर लें. इसी विधि से आप अरबी को भी छील सकते हैं लेकिन उसमें तेल नहीं लगाना होगा. अरबी को छीलना भी कठिन होता है क्योंकि हाथों में खुजली होने लगती है.

Share This Article