एसपी जीआरपी के नेतृत्व मे जीआरपी हरिद्वार ने खोये फोन को बरामद कर लौटाया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*थाना जीआरपी हरिद्वार*

*एसपी जीआरपी के नेतृत्व मे जीआरपी हरिद्वार ने खोये फोन को बरामद कर लौटाया*

*वादी ने किया जीआरपी हरिद्वार का धन्यवाद*

दिनांक 29/06/2024 को शिकायतकर्ता निवासी- पुलिस लाइन परेड ग्राउंड बहराइच उत्तर प्रदेश के द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार पर अपना मोबाइल फोन oppo A 55 रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर गुम होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

- Advertisement -

जिस क्रम में एसपी जीआरपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से उक्त मोबाइल फोन को केरल से खोज कर आज मोबाइल फोन को उसके स्वामी के सुपुर्द किया गया पुलिस के इस कार्य की रेल प्रशासन व आमजन मानस द्वारा सराहना की गई।

**पुलिस टीम जीआरपी हरिद्वार*

1) का0 अभिषेक कुमार

2 ) का0 जाहुल हसन मिर्जा

- Advertisement -

Share This Article