*हरिद्वार पुलिस*
*SP/क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन निशा यादव द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद का अर्धवार्षिक निरीक्षण*
*शस्त्रागार में शस्त्रों के रख रखाव को बारीकी से जाँचा*
*कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुना गया व निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया*
पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन हरिद्वार सुश्री निशा यादव द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद, हरिद्वार का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आवासीय बैरकों, कार्यालयों, शस्त्रागार, मेस, स्टोर, अभिलेखों एवं साफ-सफाई की स्थिति का गहन परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित एवं बेहतर बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए शस्त्रों के रख-रखाव एवं सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात लाइन परिसर में उपस्थित कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया, जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराए जाने का आश्वासन दिया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रवीण आलोक प्रतिसार निरीक्षक, भारत सिंह रावत, प्रवीण कुमार उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस उ0नि0 एमटी रेवाधर भट्ट एवं अपर उपनिरीक्षक विक्रम तोमर,अपर उप निरीक्षक काली शंकर पांडे एवं उपनिरीक्षक चतर सिंह मौजूद रहे।
