असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

कोतवाली ज्वालापुर

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

सट्टे की खाई बाडी करने वाले 02 सटोरिये दबोचे

आरोपियों के कब्जे से सट्टा सामग्री व नगदी बरामद

- Advertisement -

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी करते 02 अभियुक्त गण को अलग-अलग स्थानों से सट्टा सामग्री व नगदी के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किए गए।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
Case-1
बृजेश कुमार पुत्र सोमपाल निवासी मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
1-सट्टा,पर्ची,पेन,डायरी
2-नगद 2150/₹Case-2
2-अरशद पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला अहबाबनगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
1-सट्टा,पर्ची,पेन,डायरी
2-नगद 1360/₹

पुलिस टीम
1- कांस्टेबल अमित गॉड
2- कांस्टेबल राजेश बिष्ट
3- कांस्टेबल कांस्टेबल अजय पवार
4- कांस्टेबल महावीर सिंह

- Advertisement -
Share This Article