कोतवाली ज्वालापुर
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी
सट्टे की खाई बाडी करने वाले 02 सटोरिये दबोचे
आरोपियों के कब्जे से सट्टा सामग्री व नगदी बरामद
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी करते 02 अभियुक्त गण को अलग-अलग स्थानों से सट्टा सामग्री व नगदी के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किए गए।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
Case-1
बृजेश कुमार पुत्र सोमपाल निवासी मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
1-सट्टा,पर्ची,पेन,डायरी
2-नगद 2150/₹Case-2
2-अरशद पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला अहबाबनगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
1-सट्टा,पर्ची,पेन,डायरी
2-नगद 1360/₹
पुलिस टीम
1- कांस्टेबल अमित गॉड
2- कांस्टेबल राजेश बिष्ट
3- कांस्टेबल कांस्टेबल अजय पवार
4- कांस्टेबल महावीर सिंह