हरिद्वार पुलिस
सेवानिवृत हुए सदस्य को हरिद्वार पुलिस ने दी यादगार विदाई
लंबे सेवाकाल के पश्चात सेवानिवृत्त हुए 01 सदस्य
पुलिस कार्यालय में विशेष विदाई कार्यक्रम किया गया आयोजित
उच्चाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर दिया सम्मान
आज दिनांक 30/09/2025 को अपने लंबे सेवाकाल पूर्ण करने पर सेवानिवृत होने वाले सदस्य को एसपी क्राइम/ ट्रेफिक की उपस्थिति में फूल माला पहनाकर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए ससम्मान विदाई दी गई।
सेवानिवृत होने वाले सदस्य का विवरण-
दिनांक 30.09.2025 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरुप सेवानिवृत्त होने वाले हे० कानि0 स०पु० विनोद प्रसाद खण्डूरी का विवरणः-
श्री विनोद प्रसाद खण्डूरी दिनांक 06.12.2008 को एक्स आर्मी कोटे से पुलिस विभाग में कानि० के पद पर भर्ती हुये । वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 30.12.2022 को हे०कानि० के पद पर पदोन्नति प्रदान कि गयी। श्री विनोद प्रसाद खण्डूरी मूल रुप से जनपद रुद्रप्रयाग के निवासी है। इनके द्वारा पुलिस विभाग में लगभग 17 वर्ष की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है।
श्री विनोद प्रसाद खण्डूरी भर्ती के दिनांक से जनपद हरिद्वार में भी नियुक्त रहे।
दिनांक 30.09.2025 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के दौरान एसपी संचार/ एसपी सिटी/ एएसपी /सीओ ज्वालापुर / एएसपी / सीओ सदर/ सीओ ट्रेफिक एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।