माननीय न्यायालय के आदेश पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही से वारण्टियों में हड़कंप

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*कोतवाली ज्वालापुर*

*माननीय न्यायालय के आदेश पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही से वारण्टियों में हड़कंप*

*कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा 02 वारंटियों को हिरासत में लिया गया*

SSP हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं का शत प्रतिशत पालन करने हेतु समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

- Advertisement -

दिनांक 04/05.01.2026 की रात्रि में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर वारण्टियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान ज्वालापुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय, हरिद्वार द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्टों की तामील करते हुए कुल 02 वारण्टियों को उनके निर्धारित पतों पर दबिश देकर हिरासत में लिया।

वारंटियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

*नाम पता वारंटी*

1. राव शाहवाज पुत्र राव शमशाद निवासी मोहल्ला रामलीला ग्राउंड, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार

- Advertisement -

*संबंधित केस संख्या*– 991/2021

2. अमन पुत्र स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह निवासी शरीफ नगर, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार

*संबंधित वाद संख्या*– 8748/2024

- Advertisement -

*पुलिस टीम*

1. अ0उ0नि0 गम्भीर तोमर

2. का0 महावीर पुण्डीर

3. का0 रविन्द्र चौहान

4. का0 खजान

5. का0 माहेश्वर

Share This Article