नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की धर-पकड़ लगातार जारी

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

*कोतवाली ज्वालापुर*

*नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की धर-पकड़ लगातार जारी*

*ज्वालापुर पुलिस द्वारा स्कूटी एविएटर से स्मैक ले जाते एक व्यक्ति को दबोचा*

*क़ब्ज़े 08.55 ग्राम स्मैक 02 मोबाइल फ़ोन व 300 रूपए नगद बरामद किए गए*

- Advertisement -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थों (अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा, नशीली दवाइयाँ/इंजेक्शन आदि) की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ज्वालापुर पुलिस की कार्रवाई।

उक्त अभियान के तहत दिनांक 26/27-11-2025 की रात्रि में पुलिस टीम द्वारा नहर पटरी, रेगुलेटर पुल के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अमजद अली पुत्र शौकत अली निवासी मोहल्ला हज्जाबान, कोतवाली ज्वालापुर को स्कूटी UK-08-AU-0281 के साथ रोका गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 8.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी ड्रग्स डिटेक्शन किट द्वारा तस्दीक की गई।

आरोपी के विरुद्ध थाना ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 682/2025 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

*बरामदगी*

1. 8.55 ग्राम अवैध स्मैक

- Advertisement -

2. स्कूटी एविएटर संख्या – UK-08-AU-0281

3. 02 मोबाइल फोन

4. ₹300 नगद

- Advertisement -

*पकड़ा गया आरोपी*

अमजद अली, पुत्र शौकत अली निवासी मोहल्ला हज्जाबान, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार

*पुलिस टीम*

1. अ0उ0नि0 राकेश सिंह

2. कांस्टेबल दिनेश

3. कांस्टेबल मनोज डोभाल

Share This Article