जनपद में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलाया जायेगा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

*जनपद में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलाया जायेगा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान।*

*शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला हरिद्वार एवं उपजिला चिकित्सालय रुड़की में कल आयोजित होगा स्वास्थ्य शिवर कार्यक्रम।*

*स्वास्थ्य शिवर के माध्यम से 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का उद्घाटन तथा जिसका होगा लाईव प्रसारण।*

*मा. सांसद राज्य सभा नरेश बंसल कार्यक्रम में करेंगें प्रतिभाग*

- Advertisement -

हरिद्वार।मुख्य चिकित्साधिकारी आर के सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपदवाशियों को आयोजित होने वाले शिविरो में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा उन्होंने अवगत कराया है कि 17 सितम्बर को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला हरिद्वार तथा उप जिला चिकित्साल्य रुड़की में स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जायेगा जिसमें सामान्य ओपीडी, एमसीएच सेवाएं, प्रयोगशाला परीक्षण, रक्तदान, विकलांगता शिविर, आभा आईडी आदि सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा

स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत मातृत्व लाभ का वितरण तथा प्रधानमंत्री द्वारा 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का उद्घाटन जिसका लाईव प्रसारण प्रसारित देखा जायेगा स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में मा. सांसद राज्य सभा नरेश बंसल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक आम जनमानस से प्रतिभाग करने एवं स्वास्थ्य शिविरों का लाभ लेने कि अपील की है।

Share This Article