*यातायात पुलिस हरिद्वार*
*यातायात पुलिस द्वारा दी गई यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी*
*गुड समैरिटन, ट्रैफिक साइन, सिग्नल, गोल्डन आवर आदि महत्वपूर्ण विषयों पर दी गई विस्तृत जानकारी*
*सभी स्टाफ द्वारा यातायात नियमों का पालन करने का लिया गया संकल्प*
*सभी चालकों, स्टाफ व कर्मचारी गणों व अधिकारियों द्वारा हरिद्वार पुलिस का किया गया आभार*
यातायात निदेशालय उत्तराखंड के आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात के नेतृत्व में आज दिनांक 08 सितंबर 2025 को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में यातायात व सीपीयू पुलिस रुड़की द्वारा यातायात संबंधी जानकारी पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण व वीडियो विजुअल एड के माध्यम से इंडियन ऑयल टैंकर चालको सिक्योरिटी गार्ड सहित स्टॉफ कर्मचारी गणों को यातायात नियमों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, गुड समैरिटन, ट्रैफिक साइन, सिग्नल, गोल्डन आवर आदि सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
सभी चालकों, स्टाफ व कर्मचारी गणों के साथ श्री अखिलेश मंडल डीजीएम टर्मिनल व श्री भीम सिंह नेगी मैनेजर टर्मिनल आईओसीएल द्वारा यातायात संबंधी जानकारी को महत्वपूर्ण बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया गया तथा पुलिस व सीपीयू रुड़की टीम का आभार व्यक्त किया गया।
उक्त प्रशिक्षण यातायात निरीक्षक संदीप सिंह नेगी, यातायात उपनिरीक्षक सीपीयू हरीश अधिकारी व यातायात व सीपीयू टीम रुड़की द्वारा प्रदान किया गया।