धर्म नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में नव वर्ष के अवसर पर जनपद में चलाया जा रहा है महा स्वच्छता अभियान

उत्तराखंड 4 Min Read
4 Min Read

धर्म नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में नव वर्ष के अवसर पर जनपद में चलाया जा रहा है महा स्वच्छता अभियान*

*जिला प्रशासन का यही है नारा साफ स्वच्छ हो जनपद हमारा*

*तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह 28 दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*

- Advertisement -

*शहर से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*

*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ, सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य

*हरिद्वार । धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,स्वच्छ एव सुंदर बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में एक माह 28 दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है,सफाई अभियान का धरातल पर असर दिखने लगा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए नव वर्ष के अवसर पर महा सफाई अभियान शुरू किया गया है,जिसमें सभी जनपदवासियों ओर धार्मिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों,जनप्रतिनिधियों,गैर स्वयंसेवी संगठनों इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई है तथा इस माह अभियान से जुड़ते हुए अपने घर आंगन एवं आस पास क्षेत्र को साफ सुथरा रखने तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई है,जिससे कि जनपद हरिद्वार को साफ ,स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाया जा सके।

*जनपद में आज चलाए गए सफाई अभियान का विवरण*

- Advertisement -

*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है निरंतर सफाई अभियान*

बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया कि नगर प्रशासन विभाग, बीएचईएल द्वारा बीएचईएल स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं बीएचईएल के मुख्य प्रशासनिक भवन और एसबीआई बैंक के आसपास के क्षेत्र में सफाई कार्य किया गया है।

*एनएचएआई द्वारा भी कराया जा रहा है सफाई अभियान*

- Advertisement -

एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अवगत कार्य है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बहादराबाद बाईपास जंक्शन नजदीक मोहनपूरी वाला के सामने सफाई कार्य किया गया।

*खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा अपने अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान*

खण्ड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया कि खानपुर से गोरधनपुर मार्ग पर तथा

गोरधनपुर से सिंकदरपुर कॉम्पैक्टर तक मुख्य मार्ग क्षेत्रांतर्गत साफ़ सफाई का कार्य किया गया।

खण्ड विकास अधिकारी रूड़की ने अवगत कराया कि आज ग्राम पंचायत नन्हेडा,अनंतपुर क्षेत्रांतर्गत साफ़ सफाई का कार्य किया गया।

*युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल द्वारा भी चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायत में युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल द्वारा सफाई अभियान में सहयोग किया जा रहा है, जिसमें युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल ने जौरासी जनतदस्तपुरा,अन्नेकी हेतमपुर,ग्राम डलूवाला के साथ ही रोशनाबाद स्थित कार्यालय परिसर में भी सफाई अभियान चलाया गया। बहादराबाद में युवक मंगल दल डेरा भी सफाई अभियान चलाया गया।

*जिला प्रशासन की स्वच्छता अभियान के लिए अपील*

*गांव- गांव, घर- घर यह संदेश पहुंचाना है।*

*जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान में सभी ने आना है।*

Share This Article