धर्म नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों में नव वर्ष के अवसर पर जनपद में चलाया महा स्वच्छता अभियान

उत्तराखंड 4 Min Read
4 Min Read

*धर्म नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों में नव वर्ष के अवसर पर जनपद में चलाया महा स्वच्छता अभियान*

*साफ,स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाने के लिए सभी जनपद वासियों,सामाजिक संगठनों,व्यापार मंडल,जनप्रतिनिधि,धार्मिक संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थानों से जिलाधिकारी ने की है सहयोग की अपील*

*जिला प्रशासन का यही है नारा साफ स्वच्छ हो जनपद हमारा*

*तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह 14 दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

- Advertisement -

*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*

*शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*

*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*

*हरिद्वार । धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, साफ, एव सुंदर बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में एक माह 14 दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है तथा सफाई अभियान का धरातल पर असर दिखने लगा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि धर्म नगरी हरिद्वार को साफ,स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाने के लिए सभी के सहयोग से ही संभव है तथा उन्होंने सभी जनपद वासियों एवं धार्मिक संस्थाओं ,सामाजिक संगठनों,व्यापार मंडल,जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि नव वर्ष के अवसर पर सभी संकल्प ले कि जनपद हरिद्वार को साफ सुथरा जनपद बनाए जाने के लिए नव वर्ष के अवसर पर शुरू किए गए महा स्वच्छता अभियान में सभी अपने अपने क्षेत्रों में इस अभियान में शामिल होते हुए जनपद हरिद्वार को साफ,स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी अपना पूर्ण सहयोग देंगे जिसके लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

- Advertisement -

*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है निरंतर सफाई अभियान*

बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत शिवालिक नगर के पास पीठ क्षेत्र में भेल टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा साफ सफाई अभियान किया गया।

*लोक निर्माण विभाग लक्सर द्वारा चलाया गया सफाई अभियान*

- Advertisement -

अधिशासी अभियंता लोनीवि लक्सर ने अवगत कराया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पथरी मार्ग पर सड़क किनारे उगी झाड़ियों की कटान के साथ आफ सफाई कराई गई तथा किनारे पेराफीट पर रंग रोगन किया गया।

*खंड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान*

खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया है कि खानपुर क्षेत्रांतर्गत शाहपुर, प्रल्हादपुर ,ग्राम धर्मपुर आदि क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य कराया गया।

खंड विकास अधिकारी भगवानपुर ने अवगत कराया है कि भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम चोली मंडावर , मुकरमपुर काले वाला आदि क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान चलाया गया।

खंड विकास अधिकारी नारसन ने अवगत कराया है कि नारसन क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत खटका में सड़क किनारे पड़े गोबर,मिट्टी की साफ साफी कराई गई,इसके साथ ही थाथौला, रूड़की मार्ग आदि क्षेत्रों में सफाई का कार्य कराया गया।

खंड विकास अधिकारी रुड़की ने अवगत कराया है कि रुड़की क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत सोहालपुर गढ़ा एवं नन्हेडा अनंतपुर क्षेत्र में नालियों की सफाई के साथ ही सफाई के कार्य कराया गया।

Share This Article