अगले 03 घंटों में जनपद हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम वर्षा के साथ गरज/बिजली/तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना

उत्तराखंड 0 Min Read
0 Min Read

अगले 03 घंटों में ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 23.7.2025, 11:07 AM बजे से 23.7.2025, 02:07pm बजे तक ) *जनपद*- हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों पर *यथा* – रूड़की, लक्सर, मंगलौर, भोगपुर, भद्राबाद तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में मध्यम वर्षा के साथ गरज/बिजली/तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

Share This Article