उत्तराखंड में जगह चुनावी माहौल नहीं शराबी माहौल, धड़ल्ले से परोसी जा रही शराब

उत्तरकाशी-उत्तरकाशी के तीनों विधानसभा में चुनावी माहौल नही शराबी माहौल चल रहा है। उत्तरकाशी की तीनो विधानसभा में शराब परोसी जा रही है।

खबर के मुताबिक उत्तरकाशी में चुनावी माहौल के बजाय असामाजिक तत्वों का माहौल चल रहा है।शहर से लेकर गांवों तक शराब परोसी जा रही है। दिन से लेकर शाम तक यहां शराबी ही शराबी दिखाई देते हैं।पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा सही से निगरानी नही की जा रही है। शहर में खुलेआम असमाजिक तत्वों का खेल चल रहा है। घर गाँव मे शराब लाने वालो के खिलाफ गुस्से में महिलाएं व बुजुर्ग लोग नजर आ रहे है।

- Advertisement -

Share This Article