माननीय गृहमंत्री भारत सरकार के जनपद आगमन के दृष्टिगत निम्न अनुसार रहेगा यातायात प्लान

उत्तराखंड 3 Min Read
3 Min Read

*माननीय गृहमंत्री भारत सरकार के जनपद आगमन के दृष्टिगत निम्न अनुसार रहेगा यातायात प्लान*

दिनांक 21/22.01.2026 को माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी के जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम पतंजली योगपीठ फेज-2,पतंजली योगपीठ फेज-1, गायत्री योगपीठ शान्तिकुंज, शताब्दी समारोह बैरागी कैम्प एवं गुरूकुल कांगड़ी हैलीपैड के दृश्टिगत हरिद्वार शहर की यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगीः-

*डायवर्जन*

1-वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21.01.2026 को समय सांय 15:00 बजे से एवं दिनांक 22.01.2026 को समय प्रातः 07:00 बजे से समाप्ति तक दिल्ली की ओर से हरिद्वार आने वाले यातायात को नगला इमरती से डायवर्ट कर लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जायेगा ।

- Advertisement -

2-वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21.01.2026 को समय सांय 15:00 बजे से एवं दिनांक 22.01.2026 को समय प्रातः 07:00 बजे से समाप्ति तक नजीबाबाद से हरिद्वार होते हुए देहरादून जाने वाला हल्के वाहनों को वाया चीला होते हुए भेजा जायेगा ।

3-वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21.01.2026 को समय सांय 15:00 बजे से एवं दिनांक 22.01.2026 को समय प्रातः 07:00 बजे से समाप्ति तक दिल्ली से देहरादून जाने वाला यातायात वाया रूड़की-मोहण्ड होते हुए भेजा जायेगा ।

4-वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21.01.2026 को समय सांय 15:00 बजे से एवं दिनांक 22.01.2026 को समय प्रातः 07:00 बजे से समाप्ति तक ऋशिकेश से दिल्ली जाने वाला यातायात नेपाली तिराहा से वाया देहरादून-मोहण्ड होते हुए दिल्ली को जायेगा ।

5-वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21.01.2026 को समय सांय 15:00 बजे से एवं दिनांक 22.01.2026 को समय प्रातः 07:00 बजे से समाप्ति तक सहारनपुर-भगवानपुर-धनौरी की ओर से हरिद्वार आने वाला यातायात बीएचईएल तिराहा से शिवालिक नगर-मध्य मार्ग होते हुए हरिद्वार आयेगा ।

6-वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21.01.2026 को समय सांय 15:00 बजे से एवं दिनांक 22.01.2026 को समय प्रातः 07:00 बजे से समाप्ति तक हरिद्वार से नजीबाबाद-बिजनौर को जाने वाले यातायात को सिंहद्वार-लक्सर-बालावाली होते हुए भेजा जायेगा ।

- Advertisement -

*नो-एन्ट्री*

दिनांक-21/22.01.2026 को माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी के जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम पतंजली योगपीठ फेज-2,पतंजली योगपीठ

फेज-1,गायत्री योगपीठ शान्तिकुंज,शताब्दी समारोह बैरागी कैम्प एवं गुरूकुल कांगड़ी हैलीपैड के दृश्टिगत हरिद्वार शहर में दिनांक-20/21/22.01.2026 को समय प्रातः06:00 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

- Advertisement -

बाहय जनपदों से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को जनपद की सीमा पर ही रोका जायेगा ।

हरिद्वार शहर के अन्दर भारी वाहनों की नो-एन्ट्री निम्न स्थानों पर रहेगीः-

• जगजीतपुर पुलिस चैकी

• श्यामपुर कांगड़ी

• राजा बिस्कुट

• सलेमपुर पिकेट

• कोर कालेज रूड़की

• जनपद देहरादून से समन्वय स्थापित कर लाल टप्पड/नेपाली तिराहा़ पर रूकवाया जायेगा।

Share This Article