घटना: संयुक्त यात्रा बस टर्मिनल पार्किंग मे धूँधूँ कर जलने लगी बसें…

ऋषिकेश। संयुक्त यात्रा बस टर्मिनल की पार्किंग में रिपेयरिंग के लिए खड़ें तीन वाहनों में अचानक से आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया। हालांकि आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम वेल्डिंग की दुकान के पास खड़े एक ट्रक, एंबुलेंस और लोडर वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग के दो वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

- Advertisement -

हालांकि तब तक तीनों वाहन पूरी तरह से जल चुके थे। सुरक्षा के मद्देनज़र बिजली विभाग से पास से गुजर रही विद्यतु लाइन को बंद कराया गया। पुलिस ने आग लगने का कारण एक डेंटिंग पेंटिंग की दुकान में शॉर्ट सर्किट को बताया है। गनीमत रही कि आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

- Advertisement -

Share This Article