लच्छीवाला टोल प्लाजा पर गंदगी पर सख्त हुए जमदग्नि,डीएफओ को दिए निर्देश

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

देहरादून वन भवन में श्री ओमप्रकाश जमदग्नि उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) परिस्थितिकी पर्यटन सलाहकार परिषद द्वारा pccf पी० के० पत्रों एवं dfo नीरज शर्मा सभी वन क्षेत्र अधिकारियों की बैठक ली जिसमें जिला देहरादून मे इको टूरिज्म के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।उत्तराखंड के जंगलों को में स्वच्छ रखने के लिए निर्देशित किया और देहरादून टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा सफाई नहीं की जा रही है लछीवाला रेंजर को इसका सख्ती से संज्ञान लेने के लिए कहा इस अवसर पर संदीप खटाना, मनोज त्यागी, संदीप शर्मा,सतीश, शिवम त्यागी, चंद्रकिरण, नीतिश वालिया, मनवर हसन मण्डल अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा, हर्षित,कार्तिक सैनी छात्र संघ अध्यक्ष, अभिनव खटाना, प्रिंस शर्मा, दक्ष शर्मा आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article