देहरादून: 8 मार्च को “जिंदगी की नई पहल” संस्था ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को खास अंदाज में मनाया क्योंकि इसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों के साथ कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने भी अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए।
संघर्षों से घरों को महकाने वाली और समाज के लिए काम करने वाली महिलाओं को “जिंदगी की नई पहल ” ने सम्मानित किया जिनमें गुलिस्ता अंसारी,सरोजनी थापा ,नाजिया परवीन , शाहिना सैफी,हीना परवीन ,नाजिया , अनिता देवी ,गीता कुमारी ,नगमा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिविल जज नेहा कुशवाहा, समाजसेवी उमा सिसोदिया, सीनियर अधिवक्ता रजिया बैग,समाजसेवी दीपा, सुनीता सिंह,नयोथेरेपिस्ट डॉ.हेमन्त सिंह ,डॉ. पूजा, समाजसेवी मिस्टर एंड मिसेज रब्बानी मौजूद रहे।
“जिंदगी की नई पहल” संस्था के सचिव एडवोकेट गयूर अली, अध्यक्षा अंजुम परवीन,हीना परवीन, मंच संचालिका शगुफ्ता अंसारी, हिना आजमी और यासमीन परवीन ने
कार्यक्रम को सफल बनाया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को यादगार बनाने के लिए जिंदगी की नई पहल संस्था के मेंबर्स और कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया तो वही कानून की जानकारी भी दी ।
संस्था की अध्यक्षा अंजुम परवीन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करने, समाज में उनके प्रति सम्मान बढ़ाने, लोक संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगणों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में जागरूकता लाने एवं लोक संस्कृति को जीवित रखने के लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा।