न्याय प्रेरणा शिक्षक “”गुरु शक्ति, न्याय शक्ति, ज्ञान से न्याय की ओर, अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

हरिद्वार । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में न्याय प्रेरणा शिक्षक “”गुरु शक्ति, न्याय शक्ति, ज्ञान से न्याय की ओर, अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, जिला जज एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र दत्त ने दीप प्रज्वलित कर समाज में गुरुजनों का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु के बिना इस जीवन में ज्ञान प्राप्त करना एक कठिन कार्य है तथा बच्चों के संपूर्ण विकास हेतु शिक्षा और न्याय दोनों ही महत्वपूर्ण अधिकार है जोकि हमारे शिक्षक गण की ओर से फलीभूत किए जाते हैं इस अवसर पर एस पी सदर निशा यादव , एसपी जीआरपी अरुणा भारती अन्य विभागों से आए गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत विद्यालयों में स्थापित किए जा रहे बाल न्याय क्लब व महाविद्यालय में स्थापित व कार्यरत लीगल एड क्लिनिक के विषय में जानकारी दी इस अवसर पर स्कूल , कॉलेज , महाविद्यालय से आए समस्त शिक्षक गण को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में

भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी व समिति के सदस्य तथा डिप्टी एल ए सी रमन कुमार सैनी तथा रिटेनर एडवोकेट संगीता भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Share This Article