ज्वालापुर पुलिस ने अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*कोतवाली ज्वालापुर*

*ज्वालापुर पुलिस ने अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया*

आज दिनांक 02.12.2025 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक व्यापक अभियान चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत कटहरा बाजार, जामा मस्जिद, सर्राफा बाजार, घास मंडी, कस्साबान सहित आसपास के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को अतिक्रमण न करने एवं यातायात सुचारू रखने के लिए जागरूक किया गया।

- Advertisement -

अभियान के दौरान बाज़ार क्षेत्र में लगे अवैध रेहड़ी-ठेलों, तथा दुकानों के सामने किए गए अनधिकृत अतिक्रमणों को हटाया गया। साथ ही संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी दी गई कि यदि पुनः अतिक्रमण किया गया, तो उनके विरुद्ध कठोर चालान एवं कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Share This Article