कंडियाल ने आपदा प्रबंधन के विविध पहलुओं पर प्रतिभागियों को जागरूक किया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*हरिद्वार ।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत क्वांटम यूनिवर्सिटी में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिवस में प्रतिभागियों को खोज एवं बचाव तकनीकों, पशु-सुरक्षा, शीतलहर, हिमस्खलन, भूकंप आदि से संबंधित विषयों पर विस्तृत एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन मास्टर ट्रेनर श्री मनोज कंडियाल द्वारा किया गया, जिन्होंने आपदा प्रबंधन के विविध पहलुओं पर प्रतिभागियों को जागरूक किया तथा आपदा की स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया देने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया।

Share This Article