रुद्रप्रयाग। *केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने मवधार–चामक सड़क कटिंग कार्य का किया शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी की लहर*
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के मवधार–चामक सड़क कटिंग कार्य का आज विधिवत शिलान्यास किया गया। स्थानीय विधायक आशा नौटियाल ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया । लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे स्थानीय ग्रामीणों में आज अपार उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर संतोष जताया। इस सड़क के निर्माण पर 67.10 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है।
विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि क्षेत्र के लोग पिछले कई वर्षों से इस सड़क के निर्माण की मांग उठा रहे थे। सरकार ग्रामीणों की भावनाओं को समझती है और विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण पूरा होने के बाद 10 से अधिक गांवों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा तथा आवागमन अधिक सरल और सुरक्षित हो सकेगा।।
कार्यक्रम के दौरान अमित प्रदाली, अध्यक्ष तल्ला नागपुर विकास संघर्ष समिति ने भी संबोधित करते हुए बताया कि समिति लंबे समय से इस सड़क के निर्माण के लिए संघर्षरत थी। आज शिलान्यास होने पर उन्होंने खुशी जताई और विधायक आशा नौटियाल का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर चामक गांव के प्रधान दिनेश सेमवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन नेगी, जिला पंचायत सदस्य समन नेगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
