Homeअज़ब-ग़ज़ब24 वर्षीय क्षमा बिंदु ने खुद से ही रचाई शादी, भारत की...

24 वर्षीय क्षमा बिंदु ने खुद से ही रचाई शादी, भारत की पहली sologamy बनकर सबको चौकाया

गुजरात ; गुजरात के वडोदरा  से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक 24 साल की लड़की क्षमा बिंदु  (Kshama Bindu) ने खुद से ही शादी रचा ली । क्षमा ने पहले ऐलान किया था कि वह 11 जून के खुद से शादी करेंगी, लेकिन किसी भी विवाद से बचने के लिए उन्होंने तय तारिख से पहले ही शादी कर लिया है। बताया जा रहा है कि  क्षमा ने यह शादी वडोदरा के गोत्री में स्थिति अपने घर में किया। शादी के दौरान उन्होंने हल्दी, मेहंदी की भी रस्में की और सिंदूर भी लगाया। हालांकि इस शादी में कोई दुल्हा नहीं था और न ही कोई बारात बारात आई। इस अनोखी शादी को कराने के बाद क्षमा भारत की पहली  sologamy महिला बनी।

इन्हें भी पढें-

लहसुन के बेनेफिट: पुरुषों की ताकत के अलावा महिलाओं के लिए भी हैं लहसुन के फायदे

Must Read