*कोतवाली सिडकुल*
*पत्नी से अवैध संबंध के शक के चलते की गयी थी ललित की हत्या*
*दोस्त ने ही नींद के आगोश में सोये दोस्त की हत्या की*
*पहले सिर पर किया हथौड़े से वार, फिर दुपट्टे से घोंटा गला*
*मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*
*हत्यारोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की है तैयारी*
दिनांक 30-08-2025 को सुखबीर सिंह निवासी रावली महदूद द्वारा दी गई सूचना पर कोतवाली सिड़कुल पुलिस शिकायतकर्ता के घर पर पहुंची तो शिकायतकर्ता मकान मालिक ने बताया कि मकान में निवासरत एक किराएदार धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के साथ में नाजायज संबंध का शक होने पर रात में सोये हुए अपने साथी ललित का सिर में हथौड़े से वार कर और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी है।
मकान मालिक सुखबीर सिंह के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली सिड़कुल पर मुकदमा अपराध संख्या 438/25 धारा 103(1)BNS बनाम धर्मेंद्र पंजीकृत किया गया तथा मकान मालिक सुखबीर के समक्ष ही आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया।
*विवरण हत्यारोपी-*
धर्मेन्द्र पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम नौगांव थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता रावली महदूद कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 42 वर्ष।
*बरामदगी-*
1- एक हथोड़ा (हत्या में प्रयुक्त)
2- अन्य कपड़े इत्यादि
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी
2. उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट
3. हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग
4. कांस्टेबल सुंदर सिंह