भू -क़ानून अभियान उत्तराखंड के सभी सदस्यों ने डीएम के सरकारी भूमी पर हो रहें अतिक्रमण कार्यवाही करने और जनहित में लिए गये अच्छे निर्णयों के लिए सम्मान किया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

देहरादून।जिलाधिकारी देहरादून का भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड(2016) के सभी सदस्यों ने डीएम के सरकारी भूमी पर हो रहें अतिक्रमण में त्वरित कार्यवाही करने और जनहित में लिए गये अच्छे निर्णयों के लिए सम्मान किया! ऐसे अधिकारी जो गरीब जनता की आवाज़ को तुरंत सुनकर निस्तारण कर रहे हो तो जनता ख़ुश होकर ऐसी अधिकारीयों के पिछे हमेशा खड़ी रहती हैं, इतिहास में ऐसे अधिकारियों की संख्या ऊगली में गिनी जा सकती हैं, आज देहरादून नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड में ऐसे जनहितार्थ निर्णयों की तारीफ हो रही हैं, यह प्रशासनिक न्यायिक कार्य संस्कृति पूरे उत्तराखंड में फैले ऐसी अपेक्षा भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड(2016) के साथ-साथ राज्य का हर नागरिक करता हैं! इस उपलक्ष्य पर अभियान के संस्थापक/मुख्यसंयोजक शंकर सागर के साथ सभी सदस्यगण मौजूद थे!

आनंद सिंह रावत सह संयोजक

अशोक नेगी गढ़वाल संयोजक

उमेद बिष्ट कुमाऊं संयोजक

- Advertisement -

राजेश पेटवाल, धना वाल्दिया महिला संयोजक, कृष्णा बिजलवाण, सुभागा फरसवान, ज्योतिका पांडे, कल्पेश्वरी नेगी, देवेश्वरी गुसाई, पूजा बुढ़ाथोकी, गीता शर्मा, राजेश कुमार, सहित अन्य कई लोग मौजूद रहें!

Share This Article