शासन के निर्देशों के अनुपालन में खनन विभाग की अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*शासन के निर्देशों के अनुपालन में खनन विभाग की अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।*

*खनन विभाग द्वारा अवैध खनन कर रहे तीन स्टोन क्रेशर को किया गया सीज।*

हरिद्वार । जिला खनन अधिकारी हरिद्वार मोहम्मद काजिम रजा ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में किसी भी तरह से अवैध खनन न हो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद हरिद्वार के तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर एवं ग्राम महतौली में अवैध खनन की दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हुई जिसके क्रम में उनके द्वारा एवं भूतत्व खनिकर्म विभाग, हरिद्वार के नेतृत्व में विभागीय दल के द्वारा तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर स्थित मै0 लिमरा स्टोन क्रेशर, ग्राम महतौली स्थित मै0 दून स्टोन क्रेशर एवं श्री साईं स्टॉक का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान उक्त तीनों स्टोन क्रेशरो को मौके पर पैमाशी की गई तथा उक्त क्रेशरो को मौके पर सीज करते हुए उनकी ई-रवान्ना आई0डी0 को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है।

- Advertisement -
Share This Article