बद्रीनाथ धाम में भगवान वराह जयंती पर देर रात संपन्न हुआ श्री वराह शिला का पूजन

Admin

चमोली. गुरुवार देर रात्रि को श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) द्वारा  श्री बदरीनाथ धाम में वराह जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम पावन अलकनंदा नदी के तट पर तप्त कुंड के निकट स्थित पंच शिलाओं में से प्रसिद्ध वराह शिला की पूजा-अर्चना की गयी।भगवान विष्णु हरि नारायण के दस अवतारों में वराह तीसरा अवतार भगवान वराह का है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: अभी बरसात से नहीं मिलेगी निजात, अलर्ट जारी…

पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान ने वराह का रूप धारण कर समुद्र में छुपे हिरण्याक्ष नामक दानव का वध किया था तथा भू लोक को हिरण्याक्ष के भय से मुक्त कर दिया।

यह भी पढ़ें-  तैयारी: गुलदारो को ठिकाने लगाने के लिए वकर्मी एसएसबी से ले रहे ट्रेनिंग…

- Advertisement -

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि हर साल भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को वराह जयंती के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में वराह शिला पूजन होता है। रावल अमरनाथ प्रसाद नंबूदरी ने वराह शिला की पूजा -अर्चना तथा अभिषेक किया, जगत कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, वेद पाठी आचार्य रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल,आचार्य अमित बंदोलिया रघुवीर पुंडीर, नारायण नंबूदरी, राजेश नंबूदरी दर्शन कोटवाल आदि उपस्थित रहे।

Share This Article