राज्य के पॉलीटेक्निक संस्थानों के मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्यपाल ने किया सम्मानित

 

 

- Advertisement -

देहरादून. शुक्रवार को देहरादून में उत्तराखंड राज्य में पॉलीटेक्निक संस्थानों के मेधावी छात्र-छात्राओं को द्वितीय प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रदेश के महामहिम राज्यपाल और तकनीकी तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी प्रतिभावान छात्र छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम में 36 छात्रों को और 7 शिक्षकों को सम्मान दिया गया। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह (Lieutenant General Gurmeet Singh) ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी होती है जब इस तरह से छात्र-छात्राएं अपने संस्थानों के साथ राज्य का नाम रोशन करते हैं, उन्हें उम्मीद है कि यह छात्र और छात्राएं आने वाले समय मे देश का भविष्य होंगे। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और विकास में तकनीकी शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान है और यह तमाम छात्र-छात्राएं इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

- Advertisement -

यह भी पढ़ें- दुबई के रोड शो में शामिल हुए CM धामी, 5450 करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट MOU पर हुए हस्ताक्षर

राज्यपाल ने आगे कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि जितने भी छात्र छात्रों को सम्मान दिया गया उनके संकल्प काफी ऊंचे नजर आते हैं। उन्होंने खुशी और उम्मीद जताते हुए कहा कि इस अमृतकाल के दौरान इन छात्र छात्रों की वजह से भारत अब आने वाले समय में बहुत कुछ तकनीकी के क्षेत्र में करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें-इंडियन आर्मी के लिए इन युवाओं को मिलेगी निःशुल्क ट्रैनिंग, पढ़िए पूरी खबर-

वही तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यदि प्रदेश में हर पॉलिटेक्निक संस्थान यह कोशिश करेगा कि उनके संस्थान का बच्चा अच्छे नंबर लेकर आए तो तकनीकी की क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बदलाव पॉलिटेक्निक में देखने को मिलेगा उन्होंने कहा कि आज का युग डिजिटल युग है और हम पॉलिटेक्निक में डिजिटल लैब प्रदान करवा रहे हैं उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी लैब और लाइब्रेरियन बनकर तैयार हो जाएंगे।

Share This Article