*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत लगाया जा रहे स्वास्थ्य शिविरो में क्षेत्रवासियों का किया जा रहा है निःशुल्क उपचार*
*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खानपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर ने 782 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार।*
*हरिद्वार । जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर पखवाड़े आयोजित किए जा रहे है जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक जनपद वासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ने अवगत कराया है कि आज खानपुर स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में 782 लोगों का पंजीकरण एवं निःशुल्क उपचार किया गया है जिसमें 434 पुरुष एवं 348 महिला शामिल हैं।