बिहार में एनडीए की जीत विकास की एवं सुशासन की जीत: सुनील सैनी

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार।सुनील सैनी राज्य मंत्री ने कहा बिहार में एनडीए की जीत विकास की एवं सुशासन कीजीत है बिहार की देव तुल्य जनता की जीत है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की जीत है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के मजबूत नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सभी चुनाव प्रचंड जीत के साथ जीत रहे हैं और यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही संभव हैै। देवभूमि उत्तराखंड के प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी जिस राज्य में प्रचार के लिए जाते हैं वहां प्रचंड जीत होती है देवभूमि उत्तराखंड संतों की भूमि है संतों का आशीर्वाद लेकर मुख्यमंत्री जी चुनाव में जाते हैं और वहां प्रचंड जीत हमें हासिल होती है ,बिहार में माता और बहनों युवाओं ने विकास को जिताया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जीत है बिहार की देव तुल्य जनता ने साबित कर दिया कि वह जंगल राज नहीं चाहती विकास कार्य चाहती है बिहार की जीत हमारी है अब बंगाल की बारी है

Share This Article