स्वरोजगार की नई राहः आरसेटी रुद्रप्रयाग में शुरू हुआ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग में 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ एसबीआई के रीजनल मैनेजर रवि शंकर सिन्हा, मुख्य प्रबंधक (क्रेडिट डिपार्टमेंट, आरबीओ) ए.जे.एस. बग्गा और आरसेटी निदेशक अरुण कुमार ने किया।

रीजनल मैनेजर रवि शंकर सिन्हा ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ब्यूटी पार्लर उद्योग की मांग लगातार बढ़ रही है, ऐसे में यह प्रशिक्षण महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागी अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। आरसेटी द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

मुख्य प्रबंधक ए.जे.एस. बग्गा ने इस अवसर पर बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उनसे मिलने वाली ऋण सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

आरसेटी निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ब्यूटी के विभिन्न पहलुओं जैसे मेकअप, हेयर केयर, स्किन ट्रीटमेंट और ग्राहक सेवा की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर आरसेटी के प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह रावत, प्रवीण कप्रवान व अन्य सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।

- Advertisement -

Share This Article