ओम प्रकाश जमदग्नि उपाध्यक्ष, पारिस्थितिकीय पर्यटक सलाहाकार परिषद ने तीन माह का मानदेय मुख्यमन्त्री राहत कोष में दिया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार। ओम प्रकाश जमदग्नि उपाध्यक्ष, पारिस्थितिकीय पर्यटक सलाहाकार परिषद ने प्राकृतिक आपदा हेतु तीन माह का मानदेय मुख्यमन्त्री राहत कोष में दिया ।

उन्होंने कहा कि दिंनाक 05.08.2025 को उत्तराखण्ड के धराली क्षेत्र जिला उत्तरकाशी एव् पाबौ और थलीसैण जिला पौडी में प्राकृतिक आपदा से जान-माल को अत्यधिक छति पहुंची है। यह घटना अत्यन्त पीडा दायक दुःखद और व्यथित करने वाली है, जिसमें कि प्रदेश मां० मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन व निर्देशो से आपदा के समय से ही त्वरित गति से राहत व बचाव कार्यों को लगातार किये जा रहे है। उक्त आपदाग्रस्त क्षेत्रो में राहत एवं बचाव कार्यों हेतु मेरा तीन माह का मानदेय मुख्यमन्त्री राहत कोष मे प्रदान करने का कष्ट करे।

- Advertisement -
Share This Article