विश्व पर्यटन दिवस पर नमामि गंगे घाट से नहर के किनारे-किनारे मार्ग पर झिलमिल झील तक माउण्टेन बाईकिंग का आयोजन किया

उत्तराखंड 5 Min Read
5 Min Read

हरिद्वार। विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा जनपद हरिद्वार स्थित नमामि गंगे घाट से नहर के किनारे-किनारे मार्ग पर झिलमिल झील तक माउण्टेन बाईकिंग का आयोजन किया गय। जिसमें हरिद्वार माउण्टेन बाईकिंग क्लब के 45 युवा बाइकर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के साथ मिलकर भी नमामि गंगे घाट पर पर्यटन विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल ने विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बाइकर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिये जाने और भविष्य में पर्यटन विकास पर्यटन विभाग की प्राथमिकता है। विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा वर्ष 2025 के लिए निर्धारित थीम पर्यटन और सतत परिवर्तन विषय चुना गया है, वो है पर्यटन और सतत परिवर्तन जोकि इस बात को मजबूती से रेखांकित करता है कि आपकी हर यात्रा कितनी ज़िम्मेदार और दूरदर्शी होनी चाहिए।
हरिद्वार माउण्टेन बाईकिंग क्लब के युवा बाइकर्स आशुतोष चौधरी ने सभी आये बाइकर्स को विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। प्रथम बार बृहद स्तर पर पर्यटन विभाग के द्वारा माउण्टेन बाईकिंग (साइकिलिंग) का आयोजन किया गया, जिस हेतु पर्यटन विभाग को हरिद्वार माउण्टेन बाईकिंग क्लब की ओर से धन्यवाद देते हुए सभी बाइकर्स से यह अपील की गयी कि सुरक्षित रूप से साइकिलिंग करे हुए निर्धारित गन्तव्य तक पहुंचे। इस अवसर पर कार्यक्रम में सिद्धार्थ प्रधान, सोनू, सहदेव आदि कुल 45 बाइकर्स ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्थानीय एडवेंचर टूर ऑपरेटर एक्साईट आउटडोर के द्वारा भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।
इसी कड़ी में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर माउण्टेन बाईकिंग (साइकिलिंग) के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी गयी एवं सभी बाइकर्स के प्रस्थान करने के उपरान्त उत्तराखण्ड टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के साथ मिलकर नमामि गंगे घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि पर्यटन आर्थिक विकास का एक इंजन बन गया है और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तनों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारतीय भावना के अनुसार तीर्थस्थलों या तीर्थस्थानों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पुण्य कमाने के लिए आते थे। तीर्थनगरी हरिद्वार सदियों से हिंदू धर्म और रहस्यवाद का केंद्र रहा है। पूरे भारत से लाखों श्रद्धालु हर साल पुण्य कमाने के लिए पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने हरिद्वार आते हैं। न केवल घरेलू बल्कि विदेशी पर्यटक भी साल भर यहां आते हैं। पर्यटन उद्योग ने हरिद्वार को केन्द्र में रखकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह एक वरदान बन गया है। और साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा नमामि गंगे घाट पर आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी एवं पर्यटन अधिकारी से अनुरोध किया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी किया जाये। इस अवसर पर अंजीत कुमार, नीटू सन्देश, राज कुमार, सुनील सैनी, अवतार सिंह, विकास कुमार, चन्द्र किशोर, चंद्रकांत शर्मा, गुरचमन सिंह, अजय डबराल आदि टूर ऑपरेटरों ने प्रतिभाग किया गया।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर माउण्टेन बाईकिंग (साईकिलिंग) में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अन्त में ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पर्यटन विभाग हरिद्वार द्वारा विष्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों निबन्ध, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन भी करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में आयोजित निबन्धन, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पारितोषित एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, डॉ0 विनय कुमार, आशीष कुमार, वन्य क्षेत्राधिकारी श्यामपुर, श्यामपुर पुलिस चौकी थानाध्यक्ष मोहन सिंह रावत आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article