डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल द्वारा *सूचना का अधिकार अधिनियम–2005 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल द्वारा *सूचना का अधिकार अधिनियम–2005* पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन **8 जनवरी 2026** को **विकास भवन सभागार, हरिद्वार** में किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य अधिकारियों एवं कार्मिकों को आरटीआई अधिनियम के प्रावधानों तथा इसके प्रभावी क्रियान्वयन से अवगत कराना रहा।

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा किया गया। उन्होंने सेवा नियमों, विकास से संबंधित नवीन तकनीकों एवं प्रशासनिक दक्षता से जुड़े विषयों पर समय-समय पर आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में डॉ. महेश कुमार, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल तथा रागिनी तिवारी, पाठ्यक्रम निदेशक द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण की रूपरेखा से अवगत कराया गया। तकनीकी सत्रों में डॉ. महेश कुमार एवं आरटीआई कार्यकर्ता श्री सुरेन्द्र सिंह थापा द्वारा आरटीआई से संबंधित प्रावधानों एवं व्यावहारिक प्रकरणों पर प्रकाश डाला गया।

- Advertisement -

अंतिम सत्र में विनोद प्रसाद मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी, लक्सर ने आरटीआई के संदर्भ में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समुचित जानकारी के महत्व पर बल दिया। जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में श्री वेदप्रकाश,जिला विकास अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Share This Article