देहरादून: रक्षा अनुसंधान संस्थान आईआरडीई देहरादून द्वारा बिट्स पिलानी के साथ संयुक्त रूप से 4 फरवरी 2022 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर उत्तराखंड का प्रथम वेबीनार आयोजित किया गया। यह एक दिवसीय वेबिनार प्रोफेसर सुधीर कुमार बरई , निदेशक बिट्स पिलानी की अध्यक्षता में, डॉक्टर बी के दास, विशिष्ट वैज्ञानिक एवं निदेशक आई आर डी ई के संबोधन के साथ शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने विभिन्न रक्षा हथियारों हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, न्यूरल नेटवर्क एवं हार्डवेयर पर व्याख्यान दिया। डॉक्टर दास द्वारा एक ऐसी टीम का गठन करने का सुझाव दिया गया जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अनवरत कार्य करें, क्योंकि आज यह एक राष्ट्रव्यापी आवश्यकता है । उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि युवाओं एवं स्टार्टअप्स को हमारे सशस्त्र सेना के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में लीक से हटकर विचार देने चाहिए, जो भविष्य में गेमचेंजर साबित हो। कार्यक्रम का संयोजन आईआरडीई से डॉक्टर डॉ अनीता सिंह, वैज्ञानिक एवं बिट्स पिलानी से डॉक्टर शिवी अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आईआरडीई से श्री जेपी सिंह, डॉक्टर अनीता सिंह एवं बिट्स पिलानी से डॉक्टर कमलेश तिवारी, डॉ पवन अजमेरा एवं डॉ शिवी अग्रवाल द्वारा विभिन्न व्याख्यान दिए गये।उपरोक्त वक्तव्यों की अध्यक्षता विशेषज्ञ वैज्ञानिक गणो, डॉक्टर एस के मिश्रा, डॉक्टर जहीर अहमद अंसारी, श्री रामशरण,डॉ कमलेश वर्मा, डॉक्टर प्रभात शर्मा एवं श्री सुरेंद्र कुमार द्वारा की गयी।
Copyright Notice
Copyright © 2021 - 2022 www.htbreaking.com Developed by www.aapkimedia.com