जिला मार्ग पर बरसात के कारण शतिग्रस्त हुए मार्गो पर पैच मरम्मत का कार्य प्रारम्भ

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

लोक निर्माण विभाग रुड़की द्वारा मानसून उपरांत राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग एवं अन्य जिला मार्ग पर बरसात के कारण शतिग्रस्त हुए मार्गो पर पैच मरम्मत का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है ।

राज्य मार्ग संखा 68( बहादराबाद धनौरी इमलीखेड़ा) , मुख्य जिला मार्ग कोर कलियर, रुड़की (रामनगर) से इकबालपुर मार्ग, अन्य जिला मार्ग डाडा पट्टी से डाडा जलालपुर मार्ग पर पैच मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

राज्य मार्ग संख्या 28 पुहाना इकबालपुर झबरेड़ा , मुख्य जिला मार्ग पीरान कलियर से सोहलपुर होते हुए मुजाहिदपुर सत्तीवाला मार्ग, बड़ेढ़ी राजपूताना से अलावलपुर मार्ग, भलस्वगाज से चुड़ियाला मार्ग मार्ग पर पैच मरम्मत कार्य गतिमान है।

- Advertisement -
Share This Article