मध्यप्रदेश – खबर मध्यप्रदेश से है जहां धनतेरस के अवसर पर स्थानीय जनता को सौगात के रूप में घर मिला है.
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मध्य प्रदेश के सतना में 4.51 लाख परिवारों का गृह प्रवेश करवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, म. प्र. के करीब 4.5 लाख लाभार्थियों के लिए यह एक नई शुरुआत है।
बता दे कि PMAY-G के तहत पिछले 8 साल में 3.5 करोड़ से ज्यादा निर्धन परिवारों को नए घर मिले हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शौचालय, बिजली, पानी या गैस, हमने उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर सुविधा को पीएम आवास योजना में शामिल किया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने का एक प्रमुख माध्यम बन गई है।