विरोध: एम्स मे काम छोड़ अब नर्सिंग ऑफिसर बैठे धरने पर…

Admin

एम्स ऋषिकेश में महिला चिकित्सक के साथ नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा छेड़छाड़ के आरोप में 3 दिन तक चले चिकित्सकों की हड़ताल और हंगामा थमने के बाद अब नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन ने शुक्रवार से मोर्चा खोल दिया है। सभी लोग डीन एकेडमी कार्यालय के बाहर धरना देकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। इनका कहना है कि पिछले तीन दिनों में प्रदर्शन के दौरान कुछ चिकित्सकों ने नर्सिंग ऑफिसर को भद्दी भद्दी गालियां दी। उनके स्वाभिमान को चुनौती देते हुए ठेस पहुंचाई। इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हड़ताल जैसा कदम उठाया जाएगा।

एनपीडीए की ओर से अध्यक्ष संजीव कुमार जागीर और महासचिव दिनेश लुहार की ओर से एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह को बीते गुरुवार को पत्र देकर सारी बातों से अवगत कराया गया था। शुक्रवार को कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह प्रदर्शन कर रहे इन लोगों के बीच पहुंची और उनकी बात को सुना। इस मामले में निदेशक और एनपीडीए के पदाधिकारी के बीच वार्ता शुरू हो गई है।

Share This Article