राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि 24 दिसंबर तक विस्तारित

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि 24 दिसंबर तक विस्तारित*

समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल आगामी 24 दिसंबर, 2025 तक खोला गया है। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थान के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग आईटी सेल द्वारा छात्रों की सुविधा के दृष्टिगत 24 दिसंबर तक की तिथि विस्तारित की गई है ताकि छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पोर्टल पर अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उक्त निर्धारित तिथि के अनुसार उनके अधीनस्थ छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन भरने सहित उनके आवेदन को अप्रूव करने की कार्यवाही करने की अपील की है।

- Advertisement -

Share This Article