Republic day 2025: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां तेज, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Admin

देहरादून. गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बुधवार को बैठक आयोजित करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम तथा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा एवं बैठने की व्यवस्था, बेरिकेटिंग,यातायात प्लान आदि सुचित व्यवस्था को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- हुडको: ओएनजीसी ले रहें डीएम के महत्वकांशी उत्कर्ष प्राजेक्ट में दिलचस्पी, स्कूलों को स्मार्ट बनाने में कर रहे हैं सहयोग

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-2 विभागों के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों को देख लें तथा समय से कार्यों को पूर्ण करें।

यह भी पढ़ें-Pareeksha pe charcha 2025: बच्चों को तनाव से निपटने के लिए प्रधानमंत्री देंगे टिप्स, उत्तराखंड में भी तैयारी

- Advertisement -

उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को तहसील अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के साथ ही सरकारी भवनों पर प्रकाश व्यवस्था, चौराहों की सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने 26 जनवरी की पूर्व संध्या से ही मुख्य चौराहों देशभक्ति के गीतों को बजाने तथा शासकीय भवनों को प्रकाशमान करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकायों अपने-2 क्षेत्रार्न्तगत सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए को शहर में प्रकाशमान व्यवस्था करने को निर्देशित किया।

Share This Article