वृद्ध पेंशनर श्री ओम प्रकाश शर्मा जी (आयु 100 वर्ष) को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में उनका सम्मान एवं अभिवादन किया गया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार ।*मुख्य कोषाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि निदेशालय कोषागार, पेंशन एवं हकदारी, उत्तराखंड सरकार के आदेशानुसार उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में “03 नवम्बर से 9 नवम्बर तक” मनाये जाने वाले रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 08 नवंबर 2025 को सदर कोषागार जनपद हरिद्वार के सबसे वृद्ध पेंशनर श्री ओम प्रकाश शर्मा जी (आयु 100 वर्ष) को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में कोषागार की ओर से उनके आवास पर पहुँचकर उनका सम्मान एवं अभिवादन किया गया तथा उनका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) स्थल पर ही तैयार किया गया।*

*इसी क्रम में 02 अन्य वृद्ध पेंशनरों से उनके आवास पर भेंट की गई तथा उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके परिजनों को डिजिटल प्रमाण पत्र जमा करने की जानकारी के साथ उनके डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कराया गया।*

Share This Article