चैम्पियनशिप ट्रॉफी के तीसरे दिन के आयोजन के परिणाम

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार ।खेल महाकुम्भ 2025-26 के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र स्तर पर मा० लोकसभा सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन के तीसरे दिन के परिणाम निम्नानुसार रहे विजेता विधानसभा का नाम आयुवर्ग खेलविधा प्राप्त स्थान ऋषिकेश अण्डर 19 बालिका रस्साकसी प्रथम द्वितीय ज्वालापुर ऋषिकेश अण्डर 19 बालक रस्साकसी प्रथम हरिद्वार शहर द्वितीय कलियर तृतीय ऋषिकेश अण्डर 14 बालिका रस्साकसी प्रथम हरिद्वार ग्रामीण द्वितीय ज्वालापुर तृतीय ज्वालापुर अण्डर 14 बालक रस्साकसी प्रथम द्वितीय तृतीय डोईवाला कलियर इस अवसर पर नोड़ल खेल महाकुम्भ 2025 युवा कल्याण विभाग, श्री मुकेश कुमार भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार श्री जितेन्द्र पुण्डीर, खेल विभाग के खेल समन्वयक, शिक्षा विभाग के खेल शिक्षक तथा युवा कल्याण विभाग से अवैतनिक व्यायाम/खेल प्रशिक्षक तथा अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन नोडल सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी, हरिद्वार श्री मुकेश कुमार भट्ट के सफल निर्देशन में किया गया।

Share This Article