मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र द्वारा मनरेगा योजना से युवाओं को जोड़ने सम्बन्धी अधिक से अधिक कार्यों को क्रियान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कार्यों में अधिक से अधिक जनसहभागिता के साथ-साथ आजीविका से भी जोड़ा जा सके।
उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना एवं अन्य विभागों के साथ बैठक कर केन्द्राभिसरण/युगपतिकरण के माध्यम से प्रत्येक ग्रामों में सिंचाई सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।
उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ चिन्हीकरण कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी खंड विकास अधिकारियों को दिए तथा एसडीएम के साथ संयुक्त कार्यवाही करे जिससे कि दोबारा अतिक्रमण न हो सके ,सभी चकरोड़ को खाली कराए।उन्होंने मनरेगा स्कीम के तहत होने वाले अमृत सरोवर परियोजनाओं और अन्य विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य धरातल पर दीखें, कार्यों की जनता द्वारा सराहना मिले इसलिए कार्य पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता से पूरे किये जायें।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद बीडीओ मानस मित्तल,बीडीओ भगवानपुर आलोक गार्गेय सहित सभी ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारी एवं जनपद के समस्त उप कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा कर्मी भी बैठक में उपस्थित रहें।

Share This Article