कप्तान की अगुवाई में नए-नए टास्क को लेकर की गई समीक्षा गोष्ठी आयोजित

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*कांवड़ मेला 2025*

*कप्तान की अगुवाई में नए-नए टास्क को लेकर की गई समीक्षा गोष्ठी आयोजित*

*कांवड़ मेले में तैनात सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी रहे मौजूद*

*मेहनत को कप्तान ने किया सलाम, कमियों पर लगाई फटकार*

- Advertisement -

*हर स्तर से पूरी लगन से टास्क पर काम करने को बताया जरूरी*

आज सांय कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कांवड़ मेले में नियुक्त गैजेटेड ऑफिसर्स के साथ गोष्ठी आयोजित की।

इस दौरान श्री डोभाल द्वारा उम्दा तरीके से मैनेजमेंट संभालने पर संबंधित ऑफिसर्स को शाबाशी देते हुए प्रकाशः में आई गलतियों को गिनाते हुए सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। अवगत कराया कि आगे और चुनौती हमारे सामने आएगी सभी को अपने-अपने क्षेत्र में रहकर अपनी जिम्मेदारियां को पूर्ण करना है कोई भी आयोजन एक टीम भावना के साथ रहकर संपन्न होता है इस प्रकार से हमें भी कार्य करना है जिसमें हम अवश्य सफल होंगे l

इस दौरान आज कांवड़ यात्रा में अच्छी ड्यूटी करने पर 21 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया। साथ ही डॉग एस्कॉर्ट ( जेविन ) को भी उत्कृष्ट ड्यूटी करने पर मिला सम्मान पूरी गोष्ठी में रहा आकर्षण का केंद्रl

- Advertisement -
Share This Article