सुरक्षित हरिद्वार, खुशहाल हरिद्वार, सड़क सुरक्षा माह के तहत हरिद्वार पुलिस की बड़ी पहल

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस*

*सुरक्षित हरिद्वार, खुशहाल हरिद्वार, सड़क सुरक्षा माह के तहत हरिद्वार पुलिस की बड़ी पहल*

*सड़क पर सुरक्षा का शंखनाद’: हरिद्वार पुलिस ने हर की पैड़ी से लेकर पार्किंग तक चलाया महा-अभियान*

*अब नियम तोड़ना होगा मुश्किल! हरिद्वार की सड़कों पर गूंजी सुरक्षा की आवाज*

- Advertisement -

*व्यस्ततम घाटों और पार्किंग क्षेत्रों में गूंजे यातायात सुरक्षा के मंत्र*

*भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस का ‘लाउडस्पीकर संदेश’, सुरक्षा ही है असली देशभक्ति*

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एसएसपी हरिद्वार के कुशल निर्देशन में हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा एक वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने शहर के महत्वपूर्ण और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों (हर की पैड़ी, सुभाष घाट, भीमगोडा बैरियर, सीसीआर मार्ग, पंतद्वीप पार्किंग (प्रवेश एवं निकासी द्वार), पंडित दीनदयाल उपाध्याय व रोड़ी बेलवाला पार्किंग) पर लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।

आम जनमानस को सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रेरक स्लोगन सुनाकर जागरूक किया गया। साथ ही वाहन चालकों को हेलमेट, सीटबेल्ट और लेन ड्राइविंग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

- Advertisement -

स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई।

Share This Article