एस0डी0आई0एम0 के छात्र-छात्राओं ने ‘ग्रेट वाईट ग्लोबल प्रा0लि0’ का औद्योगिक भ्रमण

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नॉलोजी के एमबीए, बीबीए एवं बीसीए के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने ग्रेट वाईट ग्लोबल प्रा0लि0 भगतनपुर हरिद्वार का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि संस्थान के छात्र-छात्राओं को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जाता रहता है जिससे उनको भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिले। कोर्डिनेटर दिव्या राजपूत, विकास अग्रवाल और सुधांशु जगता ने छात्र-छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण के बारे में विस्तार से बताया। भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राओं में हर्षिता पंत, माही रावत, मोनिका, नैना, दीपिका जोशी, बिनारली चौहान, शिवम जोशी, सक्षम, सुमित कुमार, मैथीली, हर्षिता नैनवाल, सुनैना, पायल, ज्योति आदि उपस्थित रहें । इस भ्रमण के दौरान प्लांट हैड देबांशु पुराकायस्थ ने छात्र-छात्राओं को फैक्ट्रीं के संचालन एवं उत्पादन के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि ग्रेट वाईट ग्लोबल का एक प्लांट वलसाद गुजरात में भी है। इन दोनों फैक्ट्रियों में विद्युतीय उपकरण-फैन, स्विच, सॉकेट, एम0सी0बी0 आदि का उत्पादन होता है।

Share This Article